जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पिहरीद में घर के बोर में गिरे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी है. जांजगीर में बोरवेल में फंसे राहुल का लोकेशन रेस्क्यू टीम को पता चला है. राहुल जहां बैठा है वहां जाने के लिए रेस्क्यू टीम ने टनल बना लिया है. ऊपर का पत्थर तोड़ दिया गया है. नीचे का पत्थर तोड़ा जा रहा है. इसके बाद राहुल को निकाला जाएगा. राहुल तक पहुंचने के लिए VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाया गया. इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है. कैमरे से आवाज सुनकर रेस्क्यू को आसान बनाया जा रहा है. एनडीआरएफ के जवान VLC कैमरे की जांच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ एसईसीएल और बालको की रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद हैं. सुबह 4 बजे से ही आसपास के लोग रेस्क्यू देखने पहुंचने लगे. सभी राहुल की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. (janjgir borewell rescue operation update )
सोमवार का रेस्क्यू अपडेट: करीब 80 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार को टीम राहुल के करीब पहुंची लेकिन इसी बीच एक और बड़ी चट्टान रोड़ा बन गई. चार फीट टनल खोदने के बाद चट्टान मिलने से रेस्क्यू टीम उसे तोड़ने में जुटी रही. रेस्क्यू टीम ने पहले पूरी सावधानी के साथ बारीकी से ड्रिल किया. उसके बाद मैनुअल तरीके से पत्थरों को काटा. लेकिन इसके पहले VLC (विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाकर बच्चे को लोकेट किया जा रहा है. VLC एक अत्याधुनिक उपकरण है जिसकी मदद से दीवार या चट्टानों के उस पार देखा जा सकता है और आने वाली आवाजों को सुना भी जा सकता है. (Chhattisgarh massive rescue operation )
मेडिकल टीम अलर्ट: रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है. एंबुलेंस को भी तैयार किया गया है. राहुल को बाहर निकालते ही उसे अस्पताल लेकर जाया जाएगा. अभी फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. राहुल के लिए जांजगीर चांपा से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. ताकि उसे जल्द से जल्द अपोलो अस्पताल पहुंचाया जा सके.
सीएम भूपेश बघेल ले रहे पल पल का अपडेट:सीएम भूपेश बघेल राहुल साहू की रेस्क्यू ऑपरेशन का पल पल का अपडेट ले रहे हैं. वह लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से वह राहुल साहू से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. राहुल को बोरवेल में से निकालने के बाद सबसे पहले उसे अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर में तीन एंबुलेंस साथ होंगे. एंबुलेंस में वेंटीलेटर समेत सभी उपकरण रखे गए. डॉक्टरों की टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ और चाइल्ड स्पेशलिस्ट होंगे. राहुल करीब 80 घंटे से बोरवेल में फंसा है. एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्क्यू स्थल पर ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है अब हाथों से खुदाई की जा रही है. एम्बुलेंस, ऑक्सीजन मास्क, स्ट्रेचर की व्यवस्था समेत मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है. मेडिकल टीम की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो उसकी स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल साहू की सलामती के लिए प्रार्थना किया:पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल साहू की सलामती के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट कू पर राहुल की सलामती के लिए संदेश लिखा