छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CG biggest rescue operation: जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा - विक्टिम लोकेशन कैमरा

janjgir borewell accident live updates
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Jun 14, 2022, 6:19 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 12:51 AM IST

00:50 June 15

जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा

शुक्रवार से जांजगीर चांपा में जारी ऑपरेशन राहुल सकुशल पूरा हो गया है. राहुल साहू को बोरवेल से निकाल लिया (Child rescued from borewell in Jangjir champa) गया है. उसे अब एंबुलेंस के जरिए बिलासपुर के अपोलो (Operation 101 successful) अस्पताल ले जाया जा (chhattisgarh Operation Rahul Successful) रहा है.

22:08 June 14

जांजगीर चांपा मे ऑपरेशन राहुल पूरा, राहुल तक पहुंची टीम

जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा हो गया है. राहुल साहू तक सेना के जवान पहुंच गए हैं. राहुल साहू को अब टनल से निकालकर एंबुलेंस के जरिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल लेकर जाया जाएगा. बिलासपुर अपोलो अस्पताल में राहुल के लिए आईसीयू में एक बेड सुरक्षित रखा गया है. मेडिकल टीम तैयार रखी गई है. टीम में इमरजेंसी में एक सीनियर और दो जूनियर डॉक्टर मौजूद हैं आईसीयू में एक डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ की टीम और पिड्याट्रिक डॉक्टर की टीम मौजूद है. अस्पताल में राहुल के इलाज की पूरी तैयारी कर ली गई है.

16:05 June 14

राहुल साहू ने इशारों में खाने के लिए मांगा

राहुल साहू ने इशारों में खाने के लिए मांगा है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. रेस्क्यू अभियान जारी है. सीएम ने कहा कि चट्टानों से भी मजबूत इस मासूम बालक के साहस को सलाम है.

15:57 June 14

राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन के 90 घंटे हुए पूरे

राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन के 90 घंटे पूरे हो गए हैं. राहुल को निकालने के लिए टनल का काम पूरा हो गया है. टनल और राहुल के बीच में बड़ी चट्टान है जिसे तोड़ा जा रहा है.

11:10 June 14

रेस्क्यू टीम ने पता किया राहुल की लोकेशन

राहुल की लोकेशन

जांजगीर में बोरवेल मे फंसे राहुल का लोकेशन रेस्क्यू टीम को पता चला है. राहुल जहां बैठा है वहां जाने के लिए रेस्क्यू टीम ने टनल बना लिया है. ऊपर का पत्थर तोड़ दिया गया है. नीचे का पत्थर तोड़ा जा रहा है. इसके बाद राहुल को निकाला जाएगा.

10:47 June 14

राहुल तक पहुंचने के लिए लगाया जाएगा विक्टिम लोकेशन कैमरा

राहुल तक पहुंचने के लिए VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाया जाएगा. इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है. कैमरे से आवाज सुनकर रेस्क्यू को आसान बनाया जाएगा. एनडीआरएफ के जवान VLC कैमरे की जांच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं.

10:14 June 14

दूसरी चट्टान को काटने में लग सकता है 2 घंटे का समय

जांजगीर चांपा: राहुल का रेस्क्यू जारी

टनल के अंदर से हटाया जा रहा मलवा

एक तरफ की चट्टान हटाने में रात 12 बजे से 8 बजे सुबह तक का लगा समय

मैनुअल काटा जा रहा पत्थर

दूसरे पत्थर को तोड़ने में लग सकता है 2 घंटे का समय

राहुल की गतिविधियां अंडर वॉटर कैमरे से कर रहे निगरानी

राहुल के हाथ और आंखों में दिखी हलचल

राहुल की सलामती और रेस्क्यू को देखने ग्रामीणों की लगी भीड़

जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार टनल के अंदर जाकर ले रहे जानकारी

राहुल को रेस्क्यू के बाद ग्रीन कॉरिडोर के जरिए बिलासपुर ले जाने की तैयारी

डॉक्टर्स की टीम एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट इक्यूपमेंट के साथ तैयार

06:22 June 14

93 घंटे से बोरवेल में फंसा राहुल

राहुल के स्वस्थ बाहर आने का ग्रामीण करते रहे रात भर इंतजार

महिलाएं भी राहुल को सही सलामत देखने के लिए रात से पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल

कहा- छोटी सी लापरवाही का बड़ा नतीजा

"नहीं रखना चाहिए खुले में बोर"

06:10 June 14

live page rahul

रेस्क्यू राहुल अभी भी जारी

टनल बनाने के बाद जिला प्रशासन को जल्द निकलने की थी उम्मीद

4 फीट ऊपर खुदाई में फिर मिला पत्थर

रेस्क्यू टीम पत्थर तोड़ने में जुटी

राहुल की सलामती के लिए लोग कर रहे हैं प्रार्थना

सुबह 4 बजे से महिलाए पहुंची रेस्क्यू देखने

कहा -बोर खुला रहना बड़ी लापरवाही

लोगों को जागरूक होने जरूरी

Last Updated : Jun 15, 2022, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details