रायपुर : 28 मार्च को जामगांव स्टेशन (Jamgaon train accident) में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस रूट में चलने वाली गाड़ियों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. एसईसीआर रेल जोन में कुल 7 गाड़ियां हादसे के बाद रद्द की गई हैं. इन गाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. रायगढ़ के जामगांव में सोमवार शाम को सवा चार बजे खड़ी मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इस टक्कर की वजह से दोनों मालगाड़ियों के 18 वैगन बेपटरी हो गए थे. कुछ लोड वैगन क्षतिग्रस्त भी हुए थे.
ट्रैक दुरुस्त करने का काम शुरू :एक्सीडेंट के बाद सोमवार को रायगढ़-बिलासपुर रुट की कुछ गाड़ियों के रूट को बदला गया. कई गाड़ियां रद्द भी की गई हैं. ट्रैक को सही करने का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसलिए इस रूट से गुजरने वाली सात ट्रेनों को रद्द (Seven trains canceled after Jamgaon train accident ) किया गया है. कुछ गाड़ियों को उनके गंतव्य स्थान से पहले ही समाप्त कर दिया गया है. इस हादसे के कारण आने वाले दिनों में कुछ और गाड़ियों के प्रभावित होने की संभावना है.