रायपुरःछत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से धर्मांतरण का मुद्दा (issue of conversion) तूल पकड़ते जा रहा है. बीजेपी लगातार धर्मांतरण (conversion) के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगी है. हाल ही में बीजेपी ने रायपुर के हिन्दू युवक की घर वापसी कराई है. युवक 3 साल पहले ईसाई धर्म में शामिल हो गया था. भाजपा द्वारा इस युवक के घर वापसी कराए जाने के बाद कांग्रेस अब भाजपा को ही आड़े हाथों ले लिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिस युवक की घर वापसी भाजपाइयों ने कराई है, वह तीन साल पहले यानी भाजपा शासन काल में धर्म परिवर्तन किया है. मतलब साफ है कि भाजपा झूठ की राजनीति (BJP lies politics) कर रही है. हमारे शासन काल में किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है. दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है.
हिन्दू युवक के घर वापसी के बाद छत्तीसगढ़ में गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, कांग्रेस का आरोप-बीजेपी शासन काल में हुआ धर्मांतरण - conversion
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से धर्मांतरण का मुद्दा (issue of conversion) तूल पकड़ते जा रहा है. बीजेपी लगातार धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) को घेरने में लगी है. इधर, कांग्रेस का कहना है कि धर्मांतरण भाजपा सरकार (BJP government) में हुए. कांग्रेस ने तो इस पर अंकुश लगाने के काम किया है.
![हिन्दू युवक के घर वापसी के बाद छत्तीसगढ़ में गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, कांग्रेस का आरोप-बीजेपी शासन काल में हुआ धर्मांतरण hot conversion issue in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13270072-thumbnail-3x2-img.jpg)
छत्तीसगढ़ में गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा
छत्तीसगढ़ में गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा
यह है मामला
भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने हाल ही में लाखेनगर के रहने वाले मुकेश साहू की घर वापसी कराई है. मुकेश पिछले 3 साल से ईसाई धर्म को मानने लगा था. उसने भरे मंच पर रोते हुए कहा था कि प्रार्थना सभा में उसे ईसाई धर्म को मानने और हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों को विसर्जित करने की बात कही थी. जिसके बाद भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण का आरोप लगाया था.
Last Updated : Oct 5, 2021, 10:38 PM IST