रमन सिंह पर चढ़ गया आईपीएल का खुमार राहुल पर दिया ये बयान
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा (Raman Singh targets Rahul Gandhi) है. रमन सिंह ने कहा कि ''राहुल गांधी ऐसा कैप्टन है जो ना रन बनाता है और ना ही विकेट लेता है.''
रायपुर : कांग्रेस की चिंतन शिविर पर रमन सिंह ने चुटकी ली है. रमन सिंह ने कहा कि "2013 में भी जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर रखा गया था. उस समय 13 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी और उस समय भी इनके तीन प्रमुख नेता थे. अब हालत यह हो गई कि 2022 में भी चिंतन शिविर रखा है लेकिन देश में सिर्फ 2 राज्यों में इनकी सरकार है . आज भी इनके प्रमुख नेता वही तीन हैं. राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के मुट्ठी में ही पूरा संगठन अभी भी काम कर रहा है. राहुल गांधी ऐसा कैप्टन है जो ना रन बना रहा है ना विकेट ले रहा है.कांग्रेस पिछले 10 साल से यही चिंता कर रही है कि राहुल को कैप्टन बनाया जाए या नही बनाया जाए.""
सीएम भूपेश को भी घेरा : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा ''भाजपा प्रभारी जब छत्तीसगढ़ आती है तो वह किस से बात करती है , किससे नहीं करती हैं .इसकी सबसे ज्यादा चिंता भूपेश बघेल (Raman also surrounded CM Bhupesh) को है. अब पुरंदेश्वरी के दौरे के पहले मुख्यमंत्री को सूचना भेज दी जाएगी कि वह कब कहां दौरा कर रही हैं ताकि मुख्यमंत्री को चिंता ना हो.''