रायपुर: छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हुए निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन काफी राहत देने वाला है. रायपुर में निवेशक न्याय कार्यक्रम के जरिए (Investor Justice Program in Raipur ) चिटफंड में पैसा लगाए लोगों को उनका पैसा लौटाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों को राशि अंतरण करेंगे. (Investors of Devyani Property Limited get money back )
देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों को वापस मिलेगा पैसा:आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले राजनांदगांव, बिलासपुर और अब रायपुर में चिटफंड निवेशकों को पैसा वापस किया जा रहा है. इन निवेशकों को बहुत-बहुत बधाई. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड (Financial Company Devyani Property Limited ) की संपत्ति की नीलामी से 4 करोड़ 14 लाख 97 हजार 304 रु. राशि मिली है. देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों के द्वारा निवेश की गई राशि का वितरण किये जाने से पहले निवेशक न्याय वेब लिंक के माध्यम से रसीद और दस्तावेज मंगाई गई. निर्धारित तिथि तक 13 हजार पांच सौ 66 लोगों ने ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड किये. दस्तावेज की जांच के बाद 9 हजार 8 सौ 66 निवेशकों के रसीद और बॉन्ड सही पाए गए.