छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

International Friendship Day 2022: परफ्यूम, वॉलेट, लेडिस पर्स, पेन देकर मनाइए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे - इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे इन हिंदी

International Friendship Day in Raipur: रायपुर के बाजार में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर कई तरह के गिफ्ट्स ट्रेंड कर रहे हैं. कस्टमाइज गिफ्ट्स के साथ आमतौर पर यूज करने वाली चीजें खरीदने दोस्त शोरूम पहुंच रहे हैं.

International Friendship Day 2022
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2022

By

Published : Jul 30, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 12:18 PM IST

रायपुर:जीवन में हर रिश्तों का अपना अलग-अलग महत्व होता है. कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जो खून के रिश्तों से भी बढ़कर होते हैं. उन्हीं रिश्तों में से एक है दोस्ती का रिश्ता. जीवन में आने वाली खुशियां और गम में भले ही कोई साथ छोड़ दे, लेकिन दोस्ती का रिश्ता ऐसा है, जो हर पल साथ रहता है. जिस तरह सभी त्योहार मनाने के लिए दिन निर्धारित है, उसी तरह दोस्ती के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है. International Friendship Day 2022 के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में भी बाजारों में रौनक है. बाजार में गिफ्ट और चॉकलेट की भरमार है.

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2022

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर मार्केट में कई तरह के बैंड:जिस तरह रक्षाबंधन के मौके पर बहन भाई की कलाई में राखी बांधती है, उसी तरह से फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट करते हैं. फ्रेंडशिप डे के मौके पर बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट आए हैं. फ्रेंडशिप बैंड की भी कई वैरायटी मौजूद है. इनमें थ्रेड से बने बैंड, लैदर और डिजाइनर बैंड भी पसंद किए जा रहे हैं. बैंड की कीमत 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक है.

कस्टमाइज गिफ्ट की डिमांड:गिफ्ट शॉप के ऑनर अक्षत सुराना ने बताया " पिछले साल की अपेक्षा इस बार फ्रेंडशिप डे मनाने का क्रेज ज्यादा दिख रहा है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर ज्यादातर बैंड की डिमांड रहती है. इसके साथ एक्रेलिक के नए गिफ्ट आए हैं. कस्टमाइज्ड गिफ्ट का चलन बढ़ गया है. पहले सन बोर्ड के आयटम चला करते थे लेकिन एक्रेलिक और मेटल के आयटम भी बढ़ गए है. 500 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक की रेंज में कस्टमाइज गिफ्ट आ रहे हैं.

International friendship day 2022: अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास और महत्व

यूजफुल प्रोडक्ट की भी डिमांड:अक्षत ने बताया "कस्टमाइज्ड गिफ्ट के अलावा रोजाना इस्तेमाल में आने वाले गिफ्ट की भी डिमांड बढ़ी है. परफ्यूम, वॉलेट, लेडिज पर्स, पेन, जैसे गिफ्ट भी पसंद किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कस्टमाइज्ड गिफ्ट में फोटो और खाने के सामान चॉकलेट जैसे इटेबल आयटम का कॉम्बो भी लोगो को पसंद आ रहा है.

कब हुई शुरुआत:अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत 30 जुलाई 1958 को की गई थी. विश्व मैत्री धर्मयुद्ध की तरफ से इस दिन को मनाने का प्रस्ताव किया गया था. यह एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन है. आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस को मनाने की शुरुआत 2011 से हुई. अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया के तमाम देशों के मध्य शांति , एकता और खुशहाली रहे.

भारत में अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे:दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग महीने में मनाया जाता है. यूं तो कई देशों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. भारत समेत यूएसए, मलेशिया, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी. अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था. जिसकी याद और गम में उसके एक दोस्त ने सुसाइड कर लिया था. तभी से उस दिन को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. तब से इस दिवस को मनाने का प्रचलन चला आ रहा है. हर वर्ष दोस्ती के भाव को जिन्दा रखने के लिए और दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है.


Last Updated : Jul 30, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details