रायपुर: अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस (International Cat Day) हर साल 8 अगस्त को मनाया जाता है. इसे 2002 में इंटरनेशनल फंड फॉर एनिमल वेलफेयर की तरफ से शुरू किया गया. इसे मनाने का उद्देश्य बिल्लियों के लिए जागरूकता बढ़ाने और उनकी रक्षा करने के तरीकों के बारे में जानने का दिन है. 2020 में इंटरनेशनल कैट डे की कस्टोडियनशिप इंटरनेशनल कैट केयर को दी गई. ये एक गैर-लाभकारी ब्रिटिश संगठन है जो 1958 से दुनिया भर में घरेलू बिल्लियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. ज्यादातर लोग बिल्ली को छूने में डरते हैं लेकिन आपको बता दें कि बिल्ली सबसे अच्छी दोस्त होती है. एक बार दोस्ती होने के बाद फिर वो हमेशा आपसे जुड़ी रहती है. ( Cat Day)
Friendship Day 2022: दोस्त और दोस्ती को समर्पित फ्रेंडशिप डे
International Cat Day इस तरह मनाएं
- बिल्ली का बचाव करें, उन्हें सुरक्षा दें
- पालतू बिल्ली की सुरक्षा के लिए जीपीएस ट्रैकर लगाएं
- बिल्ली के साथ खेले
- अपनी बिल्ली की खूबसूरत और मजेदार फोटो सोशल मीडिया में शेयर करें
- अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस के दिन अपनी बिल्ली को घुमाने ले जाएं
कार्तिक आर्यन ने कुछ इस तरह किया फ्रेंडशिप डे विश, देखें वीडियो