छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए 500 ICU बेड खाली

प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन मरीजों को लगातार अस्पतालों में बेड ना मिलने की खबर सामने आती है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

information-about-beds-available-for-corona-patients-in-chhattisgarh
ICU बेड

By

Published : May 17, 2021, 11:10 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है. पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 5 हजार के नीचे आ गई है. प्रदेश के हर जिले में लॉकडाउन है. इसका असर कोरोना के आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है. http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

छत्तीसगढ़ में बेड की जानकारी

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में 32 हजार 86 बेड अभी मौजूद है.

लॉकडाउन रिपोर्ट: रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान रायपुर में पसरा सन्नाटा

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 32086
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11298
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 6039
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 16136
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 11203
  • टोटल एचडीयू बेड - 1615
  • खाली एचडीयू बेड - 607
  • टोटल आईसीयू बेड - 2984
  • खाली आईसीयू बेड - 776
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1079
  • खाली वेंटिलेटर - 236
  • टोटल बेड अवेलेबल - 18678

रायपुर में खाली बेड की संख्या

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2043 344 1699
ऑक्सीजन बेड 3370 977 2393
एचडीयू बेड 904 192 712
आईसीयू बेड 958 458 500
वेंटिलेटर बेड 490 376 114

ABOUT THE AUTHOR

...view details