छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

India Legends रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 की बनी चैंपियन - India Legends

India Legends champion of RSWS: शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 की चैंपियन बनी है. नमन ओझा मैन ऑफ द मैच बने. टीम के कैप्टन सचिन तेंदुलकर पहली ही गेंद में आउट हो गए. इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. 18.5 ओवर में 162 रन ही बना पाई.champion of Road Safety World Series

India Legends champion of RSWS
इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की चैंपियन

By

Published : Oct 2, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:45 AM IST

रायपुर: इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 की चैंपियन बनी है. जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने टूनामेंट के विनर इंडिया लीजेंड्स और रनरअप श्रीलंका लीजेंड्स को ट्रॉफी दी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को टक्कर के मुकाबले में करारी शिकस्त दी. मैन ऑफ द मैच रहे "नमन ओझा" ने ETV भारत से बातचीत में दौरान कहा" उनके लिए मैच और टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है. रायपुर की क्राउड बहुत अच्छी है." India Legends champion of RSWS

इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की चैंपियन

नमन ओझा मैन ऑफ द मैच: इंडिया लीजेंड्स की जीत के बाद ग्राउंड में वंदे मातरम गूंज उठा. मैच के बाद ग्राउंड में फायर शो और लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया. इंडिया लीजेंड्स की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से विनय कुमार ने लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. नमन ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 71 गेंद पर 108 रन बनाए. India Legends champion of Road Safety World Series

Ind vs SA 2nd T20: ऐतिहासिक सीरीज जीत की कोशिश में उतरेगी भारतीय टीम

सचिन का नहीं चला बल्ला: इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत इतनी खास नहीं हुई. टीम के कैप्टन सचिन तेंदुलकर पहले ही गेंद पर आउट हो गए. सुरेश रैना भी ज्यादा रन नहीं बना पाए. इंडिया लीजेंड्स के ओपनर नमन ओझा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स की पारी को संभाला और 71 गेंद पर 108 रन बनाए. विनय कुमार ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 बॉल पर 36 रन बनाए और गेंदबाजी में भी तीन विकेट झटके. इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए.

श्रीलंका लीजेंड्स ने इंडिया के 195 का लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 162 रन ही बना पाई. श्रीलंका लीजेंड्स की शुरुआत काफी खराब रही. श्रीलंका लीजेंड्स ने 7.2 ओवर में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन ईशान जयरत्ने और महेला उदावते ने पारी को संभाला. ईशान जयरत्ने ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 22 बॉल पर 51 रन बनाए. महेला उदावते ने भी 29 बॉल पर 26 रन बनाए. दोनों की ताबड़तोड़ बैटिंग के बावजूद श्रीलंका फाइनल का मुकाबला हार गई.

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details