छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

100 Crore Vaccine: छत्तीसगढ़ में 20278245 लोगों को लगा कोरोना का टीका

भारत ने 9 महीने में ही 100 करोड़ टीके की खुराक देने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में अब तक 2 करोड़ 2 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

india-achieves-100-crore-covid-19-vaccination-covid-vaccination-in-chhattisgarh-100-crore-vaccine
छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन

By

Published : Oct 21, 2021, 11:17 AM IST

हैदराबाद\रायपुर:भारत ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic ) के खिलाफ लड़ाई में इतिहास रच दिया है. सिर्फ 9 महीने में 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में अब तक 2,02,78,245 लोगों को वैक्सीन लग (covid vaccination in chhattisgarh) चुकी है. जिसमें फर्स्ट डोज लेने वाले 1,37,87,330 लोग हैं. सेकंड डोज लेने वाले 64,90,915 लोग हैं. साल 2020 तक प्रदेश में जनसंख्या गणना के अनुसार यहां की आबादी 2.94 करोड़ है.

18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 80 लाख 50 हजार 779 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. हालांकि इस एज ग्रुप में दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 25 लाख 72 हजार 845 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 37 लाख 87 हजार 330 है. दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 64 लाख 90 हजार 915 है.

16 जनवरी को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान

देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी. सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.

भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

5 जिलों में एक्टिव मरीज की संख्या 0

छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रही है. बुधवार को 21 हजार 875 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 34 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.16% है. इस दिन कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश के 5 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. गरियाबंद, बलरामपुर, कोरिया, कबीरधाम, गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक्टिव मरीज की संख्या 0 है.

16 जिलों में बुधवार को नहीं मिला कोरोना केस

16 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला हैं. राजनंदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर जिले में बुधवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. पूरे प्रदेश में कुल 34 संक्रमित मरीज ही मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details