रायपुर:सीएम भूपेश बघेल शनिवार को छत्तीसगढ़ के दो और नए जिलों का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश के 30वें जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और 31वें जिले के रूप में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अस्तित्व में आएगा. शुक्रवार को सीएम ने 29 जिले के रूप में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को नया जिला घोषित किया था. दो दिन में छत्तीसगढ़ की जनता को तीन नए जिलों की सौगात मिली है. Inauguration of new districts of chhattisgarh
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी बना छत्तीसगढ़ का 29वां जिला
छत्तीसगढ़ में दो दिन में तीन नए जिलों का शुभारंभ: भूपेश बघेल सारंगढ़ और खैरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों जिलों का शुभारंभ करेंगे. इन नवगठित जिलों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 931 करोड़ 37 लाख रुपये की सौगात देंगे. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शुभारंभ अवसर पर 512.29 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और 54.52 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के शुभारंभ कार्यक्रम में 364 करोड़ 56 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात के साथ ही 213 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 37 लाख 48 हजार रुपये की सामग्री और अनुदान सहायता राशि बांटी जाएगी.
सारंगढ़ में रियासत कालीन समय से हवाई पट्टी: नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का जिला मुख्यालय सारंगढ़, रायगढ़ से रायपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 200 पर स्थित है. यहां रियासत कालीन समय से हवाई पट्टी स्थित है. जिला मुख्यालय सारंगढ़ छत्तीसगढ़ गठन के पहले से तहसील मुख्यालय और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्यालय है. बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला रायगढ़ के उप खण्ड सारंगढ़, तहसील सारंगढ़, बरमकेला, रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के उप खण्ड-बिलाईगढ़ और तहसील बिलाईगढ़ को शामिल करते हुए नये जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का गठन किया गया है. जिसमें तीन तहसील सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ और उप तहसील कोसीर, भटगांव शामिल होंग. नवगठित जिले में तीन जनपद पंचायत सारंगढ़, बरमकेला व बिलाईगढ़ शामिल हैं. इस नवगठित जिले की सीमाएं उत्तर में रायगढ़, दक्षिण में महासमुंद और पूर्व में ओडिशा के बरगढ़ और पश्चिम में बलौदा बाजार और उत्तर-पश्चिम में जांजगीर-चाम्पा जिले से लगी हुई है.