रायपुरः त्योहारी सीजन चल रहा है. इस वजह से ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. वहीं, छठ पूजा की वजह से भी बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड को जाने वाले यात्रियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा है. जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग से छपरा, पुणे, नौतनवा, कानपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है.
त्योहारी सीजन को देखते हुए बिहार और झारखंड जाने वाली गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा - Bilaspur Pune Special Train
त्योहारी सीजन चल रहा है. इस वजह से ट्रेनों (trains) में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या (number of passengers) अधिक है. वहीं, छठ पूजा की वजह से भी बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड को जाने वाले यात्रियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा है. जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) द्वारा दुर्ग से छपरा, पुणे, नौतनवा, कानपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों (special trains) में अतिरिक्त कोच (additional coach) की सुविधा दी गई है.
4 जोड़ी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
• गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग छपरा दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 9 नवंबर से 15 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.
• गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग नौतनवा दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 10 नवंबर एवं 12 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.
• गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग कानपुर दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी.
• गाड़ी संख्या 08229/08230 बिलासपुर पुणे बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एकत्रित स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 11 नवंबर को उपलब्ध रहेगी.