छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में सेना के जवान को बदमाशों ने पीटा, थाने पहुंचा मामला - मां की इलाज के लिए जा रहे सेना के जवान

रायपुर में अपनी मां की इलाज के लिए जा रहे सेना के जवान की दबंगों ने पिटाई कर दी. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है.

रायपुर में सेना के जवान को बदमाशों ने पीटा

By

Published : Jan 22, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 5:53 PM IST

रायपुर: रायपुर पंडरी थाना क्षेत्र में मां की इलाज के लिए जा रहे जवान किशोर कुमार तिवारी की बदमाशों ने पिटाई कर दी. वह अमृतसर में पदस्थ हैं. मां की इलाज के लिए छुट्टी पर लौटे हैं. शनिवार को बीमार मां को इलाज के लिए मित्तल अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने ऑटो से कट मारी और सवाल करने पर जवान का पीछा किया.

अस्पताल पहुंचने पर दबंगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की. आरोपी फरार हैं. जवान किशोर कुमार तिवारी ने कहा कि बदमाशों ने उनके मां और पिता के सामने पिटाई की. अस्पताल के बाहर 50-60 लोग भी घटना के प्रत्क्षदर्शी हैं. एक्स आर्मी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिनेश मिश्रा ने बताया कि हमारे जवान ने घटना की सूचना दी.

कांकेर में शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या

कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

दिनेश मिश्रा ने कहा कि घटना की सूचना के बाद कुछ भूत पूर्व सैनिक पंडरी थाने पहुंचे हैं. उन्होंने इस घटना का कड़ा विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भूतपूर्व सैनिक धरने पर बैठेंगे. इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हो गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Last Updated : Jan 23, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details