रायपुर: रायपुर पंडरी थाना क्षेत्र में मां की इलाज के लिए जा रहे जवान किशोर कुमार तिवारी की बदमाशों ने पिटाई कर दी. वह अमृतसर में पदस्थ हैं. मां की इलाज के लिए छुट्टी पर लौटे हैं. शनिवार को बीमार मां को इलाज के लिए मित्तल अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने ऑटो से कट मारी और सवाल करने पर जवान का पीछा किया.
अस्पताल पहुंचने पर दबंगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की. आरोपी फरार हैं. जवान किशोर कुमार तिवारी ने कहा कि बदमाशों ने उनके मां और पिता के सामने पिटाई की. अस्पताल के बाहर 50-60 लोग भी घटना के प्रत्क्षदर्शी हैं. एक्स आर्मी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिनेश मिश्रा ने बताया कि हमारे जवान ने घटना की सूचना दी.