रायपुर:हवाई सेवा शुरू होने के पांचवें हफ्ते में कुल 86 फ्लाइट्स ने रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी है. जिससे कुल 6 हजार 520 यात्रियों ने यात्रा की है. इसमें जाने वाले यात्रियों की संख्या 2 हजार 842 और आने वाले यात्रियों की संख्या 3 हजार 678 है.
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने की तैयारी में सरकार
चौथे हफ्ते के मुकाबले पांचवे हफ्ते में रायपुर एयपोर्ट पर 10 प्रतिशत यात्रियों की संख्या कम रही. इस हफ्ते पिछले हफ्ते के मुकाबले कम यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. इस हफ्ते लगभग 6 हजार यात्रियों ने यात्रा की है.
25 मई से शुरू हुई उड़ानें
केंद्र सरकार के आदेश के बाद 25 मई से पूरे देश में उड़ानें शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने विमान कंपनियों को उड़ान की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद से लोगों को फ्लाइट से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर भी 25 मई से विमानों का आवागमन शुरू किया गया है. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट से लगभग 5 फ्लाइट्स उड़ान भर रही है. शुरुआती एक हफ्ते में रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 3500 के आसपास थी.
यात्रियों की हो रही मेडिकल जांच
कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से आने और जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं यात्रियों की लगातार मेडिकल जांच भी की जा रही है. साथ ही उन्हें मास्क पहनकर ही यात्रा करने को कहा जा रहा है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है.