रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लूट और ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिनों दिन कोई न कोई लूट या ठगी का शिकार हो रहा है. रविवार को भी इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है. जिसमें दो शातिर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है. पहले तो ठगों ने खुद को हरिद्वार का साधु बताकर महिला को अपने झांसे में लिया. उसके बाद 4 दिन में बच्चे की मौत होने का भय दिखाकर जेवर उतरवा लिए और तीन लाख के जेवर को लेकर फरार हो गए. शातिर ठगों की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
51 कदम में लाखों के गहने पार
पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता सरस्वती सोनकर ने ETV भारत को बताया कि वह दोपहर करीब 3 बजे अपनी देवर की बेटी के साथ मेडिकल से दवाई लेकर वापस लौट रही थी. इसी बीच दो अज्ञात युवक आए और खुद को हरिद्वार का साधु बताते हुए कहने लगे कि तुम्हारे दो बच्चे हैं. तुमने जो पाप किया है उसकी सजा तुम्हारे बच्चों को मिलने वाली है. 4 दिन के भीतर तुम्हारे बच्चे खत्म हो जाएंगे. सरस्वddती ने बताया कि उनकी बात सुनकर वह घबरा गई थी. इसके बाद ठगों ने बच्चे को जीवत देखने के लिए पूजा करने की सलाह दी और कहने लगे कि अपने जेवर उतार कर हमें दो. हम मंत्रोच्चारण करेंगे. तब तक 51 कदम बिना पीछे मुड़े चलना होगा. जैसे ही उसके बताए अनुसार चली दोनों युवक जेवर लेकर फरार हो गए.