छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

Important meeting of Chhattisgarh BJP भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक हो रही है.

रायपुर में भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक
रायपुर में भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक

By

Published : Sep 20, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:09 PM IST

रायपुर: भाजपा की आज मैराथन बैठक हो रही है. इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन सिंह सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी मौजूद हैं. इस बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन भी शामिल हो रहे (Important meeting of Chhattisgarh BJP) हैं.

कोर ग्रुप की बैठक में सभी दिग्गज मौजूद:पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के बैठक है. प्रदेश पदाधिकारियों के साथ साथ प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक भी होगी. इस बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन आ रहे हैं. दिनभर भाजपा की मैराथन बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे. बैठक मैं भाजपा द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह बैठक के बाद बताया जाएगा."

रायपुर में भाजपा की मैराथन बैठक: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज मैराथन बैठक है. 12:30 से 2:00 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक. 4:00 से 4:30 तक मुख्य प्रवक्ता प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी एवं प्रभारियों की बैठक है. 4:30 से 5:00 सोशल मीडिया और आईटी सेल की बैठक है. 5:00 बजे से 7:00 बजे तक कोर कमेटी की बैठक होगी.Raipur Latest news

Last Updated : Sep 20, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details