रायपुर : राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है. बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े, वहीं 61 वोट इसके विपक्ष में पड़े. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मायने और इसके परिणामों से जम्मू कश्मीर के राजनीतिक और जमीनी स्तर पर होने बदलाव को लेकर ETV भारत ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर से बात की. इस खास बातचीत में उन्होंने इन धाराओं के इतिहास से लेकर वर्तमान और भविष्य में पड़ने वाले असर को साझा किया.
Video : वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर से जानिए धारा 370 का इतिहास और भविष्य - धारा 370 और धारा 35 ए की पूरी कहानी
वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर ने धारा 370 और धारा 35 (A) के मायने को समझाया. साथ ही उन्होंने इसके परिणामों पर भी चर्चा की है.
वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर
पढ़ें : JK LIVE: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पारित
रमेश नैय्यर ने कश्मीर के विलय से लेकर उन्हें दिए गए विशेष राज्य के दर्जे के मायने को बताया. साथ ही कश्मीर में पनप रही आतंकवाद की नींव और इसके खात्मे का भी जिक्र किया.