रायपुर: राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी स्थाई विसर्जन कुंड महादेव घाट में बनाया गया है. विसर्जन कुंड की साफ सफाई से लेकर विसर्जन कुंड में पानी भरने का काम भी पूरा किया जा चुका है. पिछले साल की तुलना में इस बार गोताखोरों की संख्या बढ़ाई गई है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस और रायपुर नगर निगम की टीम भी स्थाई विसर्जन कुंड स्थल पर तैनात रहेंगी. छोटी बड़ी सभी तरह की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन 4 से 6 अक्टूबर तक होना है. जिसके लिए निगम ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. Raipur lstest news
4 से 6 अक्टूबर तक दुर्गा प्रतिमाओं का होगा विसर्जन:दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कुंड को लेकर नाविक संघ के अध्यक्ष लोकनाथ धीवर ने बताया कि "पिछले 2 सालों तक कोरोना की वजह से मूर्तियों का विसर्जन कुंड में कम हुआ था. लेकिन इस साल दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कुंड में अधिक होने की संभावना है. विसर्जन कुंड में साफ सफाई करने के साथ ही पानी भरने का काम भी पूरा किया जा चुका है. 4 से 6 अक्टूबर के दैरान दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा."immersion of Durga idol in Raipur