रायपुर/ धरसीवां: ग्राम गिरौद स्थित करोड़ों की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आरोप है कि गिरौद के भर्री रोड हाईवे से लगे इस जमीन पर दबंगों ने जबरिया कब्जा कर रखा है. दबंगों ने गांव से निकलने वाले नाले का दिशा बदल दिया. नाराज लोगों ने इस संबंध में विधायक, तहसीलदार, एसडीएम, धरसीवां सीईओ एवं कलेक्टर के यहां की है.
लोगों का कहना है कि गिरौद स्थित हाइवे से सटा जमीन की कीमत आसमान छू रही है. भू-माफियाओं की नजर करोड़ो कीमती इस जमीन पर थी. किसान से जमीन लेने के नाम पर सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया. लोगों ने मांग की है कि कब्जे की जमीन पर खेल मैदान, गौठान सहित व्यावसायिक काम्पलेक्स का निर्माण करवाया जाय.