रायपुर : हिन्दू धर्म में देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. जाने अनजाने में हुई भूल से कई बार देवी देवता हमसे रूठ जाते हैं और बनते काम बिगड़ने शुरू हो जाते हैं. घर में पैसों की किल्लत शुरू हो जाती है. मां लक्ष्मी को धन धान्य की देवी माना जाता है. यदि जातक कुछ उपाय कर लें तो देवी लक्ष्मी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. तो चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के (Mata Lakshmi Puja on Friday) उपाय.
घीकादीपक जलाएं :गाय के घी को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गाय के घी का दीपक ईशान कोण में जलाना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि दीपक जलाने के लिए लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें और दीपक में थोड़ा सा केसर भी डाल लें. इससे माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी.
कुंवारीकन्याओं को भोजन कराएं :छोटी बच्चियों और कुंवारी लड़कियों को हिन्दू धर्म में देवी भगवती के रूप में पूजा जाता है. यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसे तो शुक्रवार को 7 कुंवारी कन्याओं को अपने घर में बुलाकर उन्हें भोजन बनाकर खिलाएं. भोजन में उन्हें खीर जरूर दें. इसके बाद उन कन्याओं को लाल चुनरी भेंट करें.