छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: IAS अधिकारी आलोक जौहरी की कोरोना संक्रमण से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

Makahara Raipur
मेकाहारा रायपुर

By

Published : Sep 10, 2020, 2:16 PM IST

रायपुर:पूरे देश में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर कई जिलों में जिला प्रशासन नियमों का कड़ाई से पालन करवाने में जुट गया है. राज्य में बुधवार को 2 हजार 564 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी, इनमें से 869 मरीज रायपुर में मिले हैं. इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. उन्हें 25 अगस्त को तबीयत बिगड़ने के बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

पढ़ें- रायपुर में कोरोना का कहर जारी, तिल्दा के नायब तहसीलदार भी हुए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 1005 हेल्थ केयर वर्कर और 700 से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ICMR की जारी नई गाइडलाइन के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर के लिए 7 सप्ताह तक हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवाई लेना अनिवार्य है. पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं.

रायपुर में 218 कोरोना संक्रमितों की मौत

प्रदेश में 52 हजार 932 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अभी तक 24 हजार 414 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. टोटल एक्टिव केस की संख्या 28 हजार 41 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 477 पहुंच चुकी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात की जाए, तो रायपुर में अब तक 18 हजार 660 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 11 हजार 126 अभी एक्टिव केस हैं. रायपुर में कोरोना संक्रमण से अब तक 218 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details