छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भूपेश बघेल के दौरे से पहले 28 IAS बने जिलों के प्रभारी सचिव - Assembly wise visit of CM Bhupesh Baghel

Secretary in charge of districts of Chhattisgarh: 4 मई से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं का दौरा कर विकास योजनाओं की जानकारी आम लोगों से लेंगे. दौरे पर पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से पहले प्रदेश में 28 IAS अधिकारियों को जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है.

in charge secretary of districts of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के जिलों के प्रभारी सचिव बने आईएएस

By

Published : Apr 28, 2022, 6:47 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी किया. इस आदेश में 28 IAS अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. यह अधिकारी उन जिलों के विकास कार्य और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग भी करेंगे. रायपुर की जिम्मेदारी अलरमेल मंगई डी (Alarmel Mangai D secretary in charge Raipur ) को दी गई हैं. गौरव द्विवेदी को बिलासपुर और सिद्धार्थ कोमल परदेशी को दुर्ग जिले का कार्यभार सौंपा गया है. रेणु पिल्ले को धमतरी, मनोज पिंगुआ सरगुजा के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं.

बलरामपुर से शुरू होगा भूपेश बघेल का विधानसभा वार दौरा

छत्तीसगढ़ के जिलों के प्रभारी सचिव:4 मई से सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. अपने दौरे के दौरान वे गांव, शहर, नगर पंचायत सभी जगहों पर जाएंगे. वहां के किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों, व्यापारियों से बात करेंगे. सीएम भूपेश इस दौरान ये देखेंगे कि शासन की योजनाएं जमीन स्तर पर कितनी कारगर साबित हो रही हैं. सीएम के दौरे से पहले IAS अधिकारियों को सभी जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है. वे संबंधित जिलों में जाकर विकास कार्यों की मॉनटिरिंग करेंगे. सीएम के विधानसभावार दौरे की शुरुआत बलरामपुर से हो रही हैं. IAS अवनीश कुमार शरण को बलरामपुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया हैं. (Assembly wise visit of CM Bhupesh Baghel)

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी, 17 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला



ABOUT THE AUTHOR

...view details