छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

थर्ड डिवीजन पास IAS ने सोशल मीडिया में शेयर की 10वीं की मार्कशीट - सोशल मीडिया में शेयर की 10वीं की मार्कशीट

IAS shared 10th marksheet: छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने परीक्षा में कम नंबर आने वाले छात्रों को मोटिवेट करने के लिए अपनी 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनका कहना है कि ये सिर्फ एक नंबर गेम है. कम नंबर आने के बाद जिंदगी में कोमा लगना चाहिए ना कि फुलस्टॉप.

IAS Awanish Sharan shared 10th marksheet
अवनीश शरण ने दसवीं की मार्कशीट सोशल मीडिया में शेयर की

By

Published : Jul 9, 2022, 11:02 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी पोस्ट अक्सर कुछ हटकर और एक खास मैसेज देने वाली होती है. 6 जुलाई को उन्होंने अपनी 10वीं की मार्कशीट अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की. कैप्शन में लिखा "My 10th Marksheet". आप सोच रहे होंगे 10वीं बोर्ड में IAS अवनीश मैरिट लिस्ट में आए होंगे. तो आप को बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बल्कि वे तो 44 परसेंट के साथ थर्ड डिवीजन में पास हुए थे. इस परीक्षा में उन्हें 700 अंकों में से महज 314 अंक ही मिले थे. सोशल मीडिया में दसवीं की मार्कशीट पोस्ट करने के बाद उनके फॉलोअर्स कमेंट कर उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे. जिसका जवाब भी अवनीश ने बखूबी दिया. उनका ये पोस्ट बोर्ड एग्जाम में कम नंबर पाने वाले छात्रों और कॉन्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को मोटिवेट कर रही है. (IAS Awanish Sharan shared 10th marksheet )

आईएएस तुषार सुमेरा की भी 10वीं मार्कशीट को किया था शेयर: इससे पहले अवनीश ने भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा की दसवीं की मार्कशीट भी शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था तुषार सुमेरा को दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे. अंग्रेजी में 100 में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे. ना सिर्फ स्कूल में बल्कि पूरे गांव में कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकता. अवनीश के ट्वीट पर तुषार सुमेरा ने उन्हें थैंक यू सर कहकर ट्वीट का जवाब दिया था. अवनीश छात्रों को मार्कशीट शेयर कर ये मैसेज दे रहे हैं कि 10वीं और 12वीं में कम नंबर मिलने से कुछ नहीं होता. ये सिर्फ एक नंबर गेम है.

I Love You Rasna: IAS अवनीश शरण ने याद दिलाई 80-90 के दशक की बर्थ डे पार्टी

साल 2017 में बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया: बलरामपुर जिले में कलेक्टर रहने के दौरान अवनीश शरण ने अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी प्राथमिक स्कूल में कराया था. जिससे वे चर्चा में आ गए थे. लोगों ने इसकी काफी सराहना की थी. बल्कि कई लोगों के लिए ये रोड मॉडल भी बने.

प्रधानमंत्री से मिल चुका है सम्मान:अवनीश शरण बेहद सरल और साधारण स्वभाव के हैं. ये सोशल मीडिया में उनकी पोस्ट से साफ झलकता है. लोगों की मदद करने में वे सबसे आगे रहते हैं. उनके सराहनीय काम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सम्मानित किया था. अवनीश सोशल मीडिया में ज्यादातर लोगों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं को भी मार्गदर्शन देते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details