छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में पति पत्नी की लाश एक ही फंदे पर लटकी मिली - रायपुर में पति पत्नी ने की खुदकुशी

Raipur Civil Line crime news: रायपुर सिविल लाइन के तरुण नगर में किराए के घर में रहने वाले पति-पत्नी की लाश फंदे पर लटकी मिली. तीन दिनों से घर में किसी भी तरह की गतिविधि नहीं दिखने और बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

Husband wife body found hanging in Raipur
रायपुर सिविल लाइन में पति पत्नी की लाश मिली

By

Published : May 31, 2022, 5:46 PM IST

Updated : May 31, 2022, 6:15 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में पति-पत्नी की लाश मिली है. पड़ोसियों को जब तेज दुर्गंध आई तब उन्होंने दंपति के कमरे का दरवाजा खटखटाया. खिड़की से झांक कर देखने पर पता चला कि दोनों के शव फंदे पर लटके हुए थे. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. (Husband wife body found hanging in Raipur )

एक माह पहले किराए पर लिया था मकान:पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तरुण नगर का है. यहां किराये के मकान में रह रहे पति-पत्नी की लाश एक ही रस्सी पर झूलते मिली है. पुलिस के मुताबिक एक महीने पहले दंपति तरुण नगर में किराए के मकान में रहने आये थे. युवक की पहचान योगेश बघेल और महिला की पहचान मीरा नायक के रूप में हुई है. योगेश पंडरी स्थित एक दुकान में सेल्समैन का काम करता था. ये कहां के रहने वाले हैं, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. (Husband wife body found in Raipur Civil Line )

रायपुर में हर दिन औसतन 30 आपराधिक घटनाएं, चार माह में 19 हत्या और 664 चोरियां

क्या कहते हैं अधिकारी: सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि "तरुण नगर में किराए में रहने वाले पति- पत्नी ने आत्महत्या की है. 3 दिन तक इनके घर में किसी तरह का मूवमेंट नहीं मिल रहा था. घर के पास से बदबू आ रही थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर लाश को पंचनामा के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है."

Last Updated : May 31, 2022, 6:15 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details