रायपुर:राजधानी रायपुर में पति-पत्नी की लाश मिली है. पड़ोसियों को जब तेज दुर्गंध आई तब उन्होंने दंपति के कमरे का दरवाजा खटखटाया. खिड़की से झांक कर देखने पर पता चला कि दोनों के शव फंदे पर लटके हुए थे. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. (Husband wife body found hanging in Raipur )
एक माह पहले किराए पर लिया था मकान:पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तरुण नगर का है. यहां किराये के मकान में रह रहे पति-पत्नी की लाश एक ही रस्सी पर झूलते मिली है. पुलिस के मुताबिक एक महीने पहले दंपति तरुण नगर में किराए के मकान में रहने आये थे. युवक की पहचान योगेश बघेल और महिला की पहचान मीरा नायक के रूप में हुई है. योगेश पंडरी स्थित एक दुकान में सेल्समैन का काम करता था. ये कहां के रहने वाले हैं, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. (Husband wife body found in Raipur Civil Line )