रायपुरः रायपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की पहले हत्या कर दी. फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया है.
पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की, फिर खुद को लगाई फांसी
रायपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की पहले हत्या (wife murder) कर दी. फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया है.
रायपुर के उत्कल नगर में पत्नी की गला रेतकर हत्या (killing) करने के बाद पति ने घर के ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर की खुदकुशी (suicide) कर ली है. पुलिस (police) मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उत्कल बस्ती में रहने वाले सोनू बाग और उसकी पत्नी रामा बाग के बीच आए दिन विवाद होता था. दोनों एक दूसरे पर संदेह करते थे. उनके दो बच्चे भी हैं. गोल बाजार के एक परफ्यूम दुकान (perfume shop) में काम करते हैं. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि कई बार पति-पत्नी (husband wife) के बीच हाथापाई भी हो चुकी थी. सोनू अक्सर पत्नी के चरित्र पर संदेह (doubt the character) करता था.