रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमर बेटी हमर मान अभियान की शुरुआत (Humar Beti Hummer Maan Campaign) की है. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में रायपुर में महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने स्कूलों में जाकर स्कूली छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी. उन्होंने साइबर अपराध, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, आत्मरक्षा और कानून के तहत प्राप्त अधिकारों की भी जानकारी दी. Students of Raipur made aware
हमर बेटी हमर मान अभियान, रायपुर के स्टूडेंट्स को जागरूक किया - राजधानी रायपुर में रायपुर पुलिस
राजधानी रायपुर में रायपुर पुलिस हमर बेटी हमर मान अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत मंगलवार को रायपुर पुलिस ने स्टूडेंट्स को गुड टच और बैड टच के साथ ही साइबर क्राइम की भी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने सेंट्रल एजेंसियों को दी चेतावनी, ''उद्देश्य से भटके, रिमोट कंट्रोल से संचालित हो रहे'
हेल्पलाइन नंबर भी जारी:बच्चों के लिए निडर वातावरण बनाने, बच्चों को अपराध से बचने के उपाय बताना और किसी तरह अनहोनी होने पर पुलिस को आसानी से कैसे संपर्क किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई. सोशल मीडिया को लेकर किस तरह की सावधानी स्कूली छात्राओं को बरतनी चाहिए, इसको लेकर छात्राओं को जागरूक किया गया. इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9479190167, 94791 91019 जारी किए गए हैं.