रायपुर:राजधानी के WRS कॉलोनी के दशहरा उत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक देखने को मिल सकती है. यहां पर 110 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है और 85-85 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बने हैं. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता से भी कलाकारों को बुलाया गया है.
110 फीट का रावण देशभर में है मशहूर
हर साल रायपुर के WRS कॉलोनी में लगभग 110 फीट के रावण बनाया जाता है. इसे देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्की दूसरे राज्यों से भी लोग मैदान में आते हैं. यहां का रावण दहन पूरे देशभर में मशहूर है और देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है.