छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

WRS कॉलोनी में तैयार हो रहा 110 फीट का रावण, 85-85 फीट के कुंभकरण व मेघनाद - देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल

WRS कॉलोनी के दशहरा उत्सव में 110 फीट के रावण बनाया गया है. यहां का रावण पूरे देशभर में मशहूर है और देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है.

WRS कॉलोनी में तैयार हो रहा 110 फीट का रावण, 85-85 फीट के कुंभकरण व मेघनाद

By

Published : Oct 7, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 12:56 PM IST

रायपुर:राजधानी के WRS कॉलोनी के दशहरा उत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक देखने को मिल सकती है. यहां पर 110 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है और 85-85 फीट के कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बने हैं. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता से भी कलाकारों को बुलाया गया है.

WRS कॉलोनी में तैयार हो रहा 110 फीट का रावण, 85-85 फीट के कुंभकरण व मेघनाद

110 फीट का रावण देशभर में है मशहूर
हर साल रायपुर के WRS कॉलोनी में लगभग 110 फीट के रावण बनाया जाता है. इसे देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्की दूसरे राज्यों से भी लोग मैदान में आते हैं. यहां का रावण दहन पूरे देशभर में मशहूर है और देश के टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है.

पढ़े:नहीं होगा रावणभाठा में रावण का दहन ! देखें पूरी खबर

सुरक्षा का रखा है खास इंतजाम
WRS कॉलोनी में विजयदशमी को हरी झंडी DRM डॉक्टर कौशल किशोर ने दे दी है. पिछले वर्ष अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रैक पर खड़े 60 लोग कट गए थे. इसको देखते हुए ट्रैक के हिस्से वाले मैदान को सुरक्षा के नजरिए से इंतजाम किया गया है. इस दौरान रेलवे और स्थानीय पुलिस बल ट्रैक के हिस्से पर तैनात रहेंगे. वहां तकरीबन 500 फीट लंबा तिरंगा लगाया जाएगा.

Last Updated : Oct 8, 2019, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details