रायपुर:देवी की आराधना के दिन नवरात्र की शुरुआत आज से हो रही है. पहले दिन घट स्थापना के साथ दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. कहते हैं माता शैलपुत्री की पूजा से सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं. ETV भारत पर ज्योतिषाचार्य विनीत शर्मा उनकी पूजन विधि और लाभ के बारे में बता रहे हैं.
नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की पूजा शैलपुत्री के रूप में की जाती है. माता का वाहन वृषभ है. इनका अस्त्र कमल और तलवार है. मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री के रूप में भी जानी जाती हैं. घट स्थापना के द्वारा माता शैलपुत्री का आह्वान कर प्रतिस्थापित किया जाता है. मां शैलपुत्री की पूजा करने से समस्त बाधाएं दूर होती हैं. भक्तों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. माता शैलपुत्री की आराधना करने वाले साधक गणों के संकल्प में वृद्धि होती है.