रायपुर : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (Chhattisgarh Housing Board) में 68वीं बैठक हुई थी. इस बैठक में हाउसिंग बोर्ड (housing board meeting) के आवासीय और व्यावसायिक भवनों के आवंटन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक कुलदीप जुनेजा (Kuldeep Juneja) की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक के दौरान जुनेजा ने बताया कि मंडल ने लंबे समय से खाली आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों के वर्तमान मूल्य में कमी की है. इसके तहत अब कम किराए पर मकान की खरीदी हो सकेगी. हितग्राहियों को 35% राशि जमा करने पर भवन मिल जाएगा. बाकी के 65% राशि 5, 10 और 12 साल के किस्त में देना होगा. हितग्राहियों को भवन आवंटन के तीन महीने के अंदर पूरी राशि जमा करने पर भवन के मूल्य में 10% और 6 महीने के अंदर जमा करने पर 5% की छूट दी जाएगी. प्रस्ताव कैबिनेट में पास होने के बाद लागू किया जाएगा.
जुनेजा ने बताया कि मंडल के पूर्व नियमानुसार आवासीय योजना पूर्ण होने पर रिक्त आवासीय और व्यावसायिक भवनों के विक्रय मूल्य में 10% राशि जोड़ने का प्रावधान था. बैठक में रिक्त भवनों के मूल्य निर्धारण में 10% राशि जोड़ने की आवश्यकता को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.