छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Scorpio Horoscope 2022: जानिए साल 2022 का वृश्चिक राशि का राशिफल - साल 2022 का राशिफल छत्तीसगढ़

वृश्चिक राशि वालों (year 2022 Scorpio ) के लिए साल 2022 कैसा रहेगा. आइए जानते हैं. इस पर ज्योतिष पंडित अरुणेश शर्मा (Astrologer and Vastu Shastri Pandit Arunesh Sharma) क्या कहते हैं?

horoscope-year-2022-for-scorpio
वृश्चिक राशि साल 2022

By

Published : Dec 26, 2021, 2:06 PM IST

रायपुर:इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि राहु और शुक्र की युति बन रही है. जो अत्यंत शुभकारी है. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2022 (Horoscope year 2022 for Scorpio )मध्यम रहने वाला है. नए साल की शुरुआत कालसर्प योग के साथ हो रही है. चंद्र केतु के योग के साथ वृश्चिक राशि में आराम हो रहा है. वृश्चिक राशि के जातकों को शनिदेव पराक्रम स्थान में रहकर लाभ की स्थिति बना रहे हैं.

वृश्चिक राशि साल 2022 का राशिफल

ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित अरुणेश शर्मा ((Astrologer and Vastu Shastri Pandit Arunesh Sharma) का कहना है कि वृश्चिक राशि के जातक जोखिम लेंगे. उनका कम्युनिकेशन अच्छा रहेगा. अपने कार्यों को गति देंगे. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जनवरी से मार्च तक का समय अच्छा रहेगा. इस समय जरूरी और महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए. लेकिन अप्रैल से जुलाई तक सावधानी और सतर्कता रखनी होगी. इस बीच वृश्चिक राशि के जातकों को अपने जरूरी और महत्वपूर्ण कार्यों को धैर्य पूर्वक करना होगा. 12 जुलाई के बाद जब शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे. उस समय वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ की स्थिति पुनः बनेगी. इस समय बड़े और महत्वपूर्ण कार्यों को वृश्चिक राशि के जातक कर सकते हैं.

कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2022, कितना होगा फायदा कितना होगा नुकसान

गाय को रोज केला खिलाएं

वृश्चिक राशि के जातकों को गुरु का उपाय लेना होगा और गुरु बना कर गुरु के सानिध्य में रहकर काम करना पड़ेगा. पीली चीजों का दान करने के साथ गाय को नियमित केला खिलाने से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाभ की स्थिति बनेगी. गुरु वृश्चिक राशि के जातकों को भावुक रखेंगे. छोटी-छोटी बातों पर संवेदनशील और सतर्क रहना होगा. कैरियर कामकाज और स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ठीक रहेगा. लेकिन रिश्ते और भावनात्मक स्तर के मामलों में यह वर्ष मध्यम रहने वाला है.

ETV भारत पर खबरें पढ़ने के लिए click करिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details