रायपुर:इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि राहु और शुक्र की युति बन रही है. जो अत्यंत शुभकारी है. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2022 (Horoscope year 2022 for Scorpio )मध्यम रहने वाला है. नए साल की शुरुआत कालसर्प योग के साथ हो रही है. चंद्र केतु के योग के साथ वृश्चिक राशि में आराम हो रहा है. वृश्चिक राशि के जातकों को शनिदेव पराक्रम स्थान में रहकर लाभ की स्थिति बना रहे हैं.
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित अरुणेश शर्मा ((Astrologer and Vastu Shastri Pandit Arunesh Sharma) का कहना है कि वृश्चिक राशि के जातक जोखिम लेंगे. उनका कम्युनिकेशन अच्छा रहेगा. अपने कार्यों को गति देंगे. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जनवरी से मार्च तक का समय अच्छा रहेगा. इस समय जरूरी और महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए. लेकिन अप्रैल से जुलाई तक सावधानी और सतर्कता रखनी होगी. इस बीच वृश्चिक राशि के जातकों को अपने जरूरी और महत्वपूर्ण कार्यों को धैर्य पूर्वक करना होगा. 12 जुलाई के बाद जब शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे. उस समय वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ की स्थिति पुनः बनेगी. इस समय बड़े और महत्वपूर्ण कार्यों को वृश्चिक राशि के जातक कर सकते हैं.
कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2022, कितना होगा फायदा कितना होगा नुकसान