रायपुर: इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि राहु और शुक्र की युति बन रही है. जो अत्यंत शुभकारी है. मेष राशि कालपुरुष की पहली राशि मानी जाती है. राशि स्वामी मंगल है. मेष राशि के जातकों के लिए यह वर्ष (Horoscope year 2022 for Aries ) अत्यंत शुभकारी बनने वाला है. बड़े ग्रहों में शनि और गुरु दोनों लाभ और कर्म के स्थान पर शुभता बढ़ाने वाले हैं. करियर की शुरुआत करने वाले लोगों के लिए यह अच्छा साल साबित होगा.
रायपुर के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित अरुणेश शर्मा (Astrologer and Vastu Shastri Pandit Arunesh Sharma) ने बताया कि मेष राशि वाले जातकों के लिए नए साल में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. करियर कारोबार में लाभ की भी स्थिति बनेगी. साथ ही निजी जीवन सुखद रहेगा. शुरुआती महीनों के बजाय उत्तरार्ध में ज्यादा शुभ फल देगा.(Very auspicious for the people of Aries) अच्छी सफलता और अच्छे योग के साथ नया साल आ रहा है. शनि कर्म स्थान में रहेंगे. कार्यक्षेत्र में न्याय मिलेगा और लाभ स्थान में गुरु रहेंगे. संतान पक्ष को लाभ होगा और निजी जीवन सुखमय रहेगा.
वृषभ राशि के जातकों के लिए नया साल होगा उम्मीदों से भरा, जानें ज्योतिष की राय...
हनुमान जी की नियमित पूजा से मिलेगा और लाभ