छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के चुनाव पैटर्न पर गुजरात में करेंगे काम: ताम्रध्वज साहू - Tamradhwaj Sahu on Gujarat tour

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. ताम्रध्वज साहू को गुजरात स्थानीय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.

Home Minister of Chhattisgarh Tamradhwaj Sahu on two-day Gujarat tour
ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jan 29, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 12:08 PM IST

रायपुर :आज से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. वे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहू शाम 4 बजे से 6 बजे तक गुजरात कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों और 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उन्हें गुजरात के स्थानीय चुनाव का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी छत्तीसगढ़ के चुनाव पैटर्न पर काम करेंगे. सभी नेताओं से सामंजस्य स्थापित कर रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति और पब्लिक डिमांड के बाद रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता से भी मुलाकात के बाद सही रणनीति बनाई जाएगी.

पढ़ें- पीएम मोदी बोले- ये दशक का पहला सत्र, भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंत्री ताम्रध्वज साहू को गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. वे आज रात वीवीआईपी गेस्ट हाउस अहमदाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे. वे अगले दिन 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला अध्यक्षों और ऑब्जर्वर्स की बैठक लेंगे. ताम्रध्वज साहू 30 जनवरी को दोपहर 2.40 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे राजधानी रायपुर वापस लौट आएंगे.

पार्टी की जिम्मेदारी को किया स्वीकार

इस साल गुजरात में स्थानीय चुनाव होने हों. कांग्रेस इस चुनाव के लिए पूरा जोर लगा रही है. जमीनी स्तर पर कांग्रेस अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं. जब ताम्रध्वज साहू को गुजरात स्थानीय चुनाव का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था, तो उन्होंने ट्वीट करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे स्वीकार करता हूं.

बस्तर में पहुंचाएंगे विकास

यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि 2 साल में सरकार बनने के बाद हमारी कोशिश है कि सरकार की योजनाओं और विकास को बस्तर के गांव तक पहुंचाया जाए, ताकि लोग बंदूकों की जगह हल पकड़ लें. उन्होंने कहा कि इसमें हम कामयाब भी हुए हैं. कल यूनिफाइड कमांड की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केन्द्रीय बल और राज्य बल में जो एकरूपता है, उसके तहत बेहतर प्रदर्शन आगे भी करेंगे.

Last Updated : Jan 29, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details