रायपुर :आज से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. वे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहू शाम 4 बजे से 6 बजे तक गुजरात कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों और 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उन्हें गुजरात के स्थानीय चुनाव का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी छत्तीसगढ़ के चुनाव पैटर्न पर काम करेंगे. सभी नेताओं से सामंजस्य स्थापित कर रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति और पब्लिक डिमांड के बाद रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता से भी मुलाकात के बाद सही रणनीति बनाई जाएगी.
पढ़ें- पीएम मोदी बोले- ये दशक का पहला सत्र, भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंत्री ताम्रध्वज साहू को गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. वे आज रात वीवीआईपी गेस्ट हाउस अहमदाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे. वे अगले दिन 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला अध्यक्षों और ऑब्जर्वर्स की बैठक लेंगे. ताम्रध्वज साहू 30 जनवरी को दोपहर 2.40 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे राजधानी रायपुर वापस लौट आएंगे.