छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भाजपा को करनी चाहिए विरोध प्रदर्शन की प्रैक्टिस : गृहमंत्री - भूपेश बघेल

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है कि वे 15 साल तक सत्ता में रहे हैं और अब वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा के नेताओं को विरोध प्रदर्शन की प्रैक्टिस करनी चाहिए.

बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के संबंध में गृह मंत्री ने दिया बयान

By

Published : Oct 16, 2019, 4:03 PM IST

रायपुर : महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से कराए जाने को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से सवाल किया गया तो, उनका कहना था कि भाजपा 15 सालों से सत्ता पर काबिज रही और अब विपक्ष में है, तो उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गृहमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को विरोध प्रदर्शन की प्रैक्टिस करनी चाहिए.

भाजपा को करनी चाहिए विरोध प्रदर्शन की प्रैक्टिस : गृहमंत्री

पढ़े: चित्रकोट उपचुनाव के बाद सड़कों का निरीक्षण करेंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू

बता दें कि भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश की तरह महापौर और अध्यक्ष का अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव कराने पर सहमति दी है, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसके तहत बुधवार को भाजपा ने रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details