रायपुर :कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी दुकानों को बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था. इस दौरान शराब दुकानों में भी ताला लगा रहा, लेकिन आज से मदिरा प्रेमियों को सरकार शराब की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रही है. सुबह से ही दुकान खुल गई है, इन दुकानों से सिर्फ होम डिलीवरी के लिए ही शराब भेजी जाएगी. होम डिलीवरी शुरू होने के कुछ देर बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई थी. हालांकि अब बुकिंग शुरू हो गई है.
शराब की होम डिलीवरी के लिए सरकार की CSMCL ONLINE बनाया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. बीडीओ इकबाल खान ने बताया राज्य सरकार को शराब की बिक्री से होने वाला राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था, जिसके बाद सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया पिछले साल आबकारी विभाग की शुरू की गई होम डिलीवरी से तकरीबन 5 करोड़ रुपए की आय हुई थी.
'शराब दुकान बंद होने से दूसरा नशा कर रहे हैं लोग इसलिए होम डिलीवरी पर विचार'