रायपुर\हैदराबाद: लगभग दो साल बाद इस बार सभी पर होली की खुमारी छाई हुई है. होली खेलने को लेकर सब मस्त है. ऐसे में ETV भारत कुछ काम की बातें आप तक पहुंचाना चाहता है. होली खेलने के दौरान अक्सर लोग अपने स्मार्ट फोन अपनी पॉकेट से निकालना भूल जाते हैं और फोन भीग जाता है. स्मार्ट फोन भीगने पर कंपनी भीगे हुए फोन को वारंटी में कवर नहीं करती. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
स्मार्ट फोन गीला होने के बाद ये करें (holi safety tips )
स्मार्ट फोन भीगने के बाद सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें
फोन के बैक कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर को हटा दें
फोन को साफ और सूखे कपड़े से पोछे
फोन को कपड़े से पोछने के बाद सिम कार्ड स्लॉट हटा दें