छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कबाड़ ने रायपुर के हेमू कालाणी वार्ड की बदली तस्वीर, खूबसूरती के दूर-दूर तक हो रहे चर्चे - Hemu Kalani ward Raipur

Hemu Kalani ward Raipur made Beautiful from scrap: रायपुर के शहीद हेमू कालाणी वार्ड को स्थानीय लोगों ने कबाड़ से ही इतना खूबसूरत बना दिया है कि दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं.

Hemu Kalani Ward Raipur
रायपुर का शहीद हेमू कालाणी वार्ड

By

Published : Apr 5, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 11:09 PM IST

रायपुर:अगर कुछ कर गुजरने को ठान लिया जाए तो लाख परेशानी आने के बाद भी वह अपने अंजाम तक जरूर पहुंचती है. कुछ ऐसा ही काम रायपुर शहर के वार्ड शहीद हेमू कालाणी ( देवेंद्र नगर) के वार्डवासियों ने कर दिखाया है. )इस सार्थक पहल के चलते आज गंदगी से पटी हुई जगह बेहद ही आकर्षक और सुंदर नजर आ रही. जिसे देखने शहर के लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. वार्डवासियों ने पार्षद के साथ मिलकर कबाड़ से जुगाड़ की सुंदर कलाकृति बनाई है.

रायपुर के शहीद हेमू कालाणी वार्ड में कबाड़ से जुगाड़

रायपुर के शहीद हेमू कालाणी वार्ड में कबाड़ से जुगाड़:कई सालों से देवेंद्र नगर थाना के पास खाली जगह पर गंदगी का ढेर पसरा रहता था. जिससे हर आने जाने वालों को काफी मुश्किल होती थी. फिर क्या था वार्ड के लोगों ने अपने वार्ड को खूबसूरत बनाने की ठानी और अनुपयोगी चीजों से कबाड़ से जुगाड़ बनाया.पुरान चीजों से विंटेज कार बनाई है. जिसपर बैठकर लोग सेल्फी लेते हैं. इसके अलावा लकड़ी के वेस्ट मटेरियल को रंग करके पेड़ बनाया गया है.

पेड़ को बनाया खूबसूरत
वार्ड की निवासी मेघा गुप्ता ने बताया कि 'यहां जगह पहले बहुत ही गंदगी फैली हुआ करती थी. हम लोगों को कबाड़ से जुगाड़ के तहत आइडिया आया. जिससे हमने विंटेज कार तैयार की और आसपास के एरिया को वेस्ट मटेरियल से सजाया. आज यह जगह पूरी तरह से बदल गई है. वार्ड में साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी सिर्फ नगर निगम के अलावा हर नागरिक की है. हम सभी ने अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी ली. जसके तहत कबाड़ से जुगाड़ करके यह कलाकृति बनी है. हम चाहते हैं की दूसरे वार्ड के लोग भी इस तरह से प्रेरित होकर अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए'.
साइकिल के चेन से पेड़
मंजूषा तिवारी ने बताया की वार्ड के पार्षद लगातार स्वच्छता के लिए काम कर रहे थे. इसी को देखते हुए देवेंद्र नगर के रहवासी भी साफ सफाई को लेकर आगे आए. इसी का यह उदाहरण है कि वेस्ट मटेरियल को नया रंग और रूप देने का प्रयास किया गया. देवेंद्र नगर क्षेत्र में ऐसे कई स्थान हैं जहां गंदगी पसरी हुई है. सभी वार्डवासी मिलकर ऐसे जगहों को खूबसूरत बनाने में जुटे हुए हैं. आने वाले दिनों जहां जरूरत पड़ेगी सभी मिलकर काम करेंगे. किसान को बैल नहीं मिले, तो उसने लगाया ऐसा अजीब जुगाड़
विंटेज कार
वार्ड के निवासी तारिक अनवर खान ने बताया कि '15 सालों से यह सड़क वीरान पड़ी हुई थी. जिस जगह पर कलाकृति बनाई गई हैं. यहां कबाड़ का ढेर हुआ करता था. इस कबाड़ के जुगाड़ से यहां के क्षेत्रवासी बहुत खुश हैं. सभी मिलकर वार्ड को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं. जिसमें पार्षद का भी भरपूर सहयोग रहता हैं. जिस तरह से शहीद हेमू कालाणी वार्ड में स्वच्छता को लेकर लोग आगे आए हैं. हम चाहते हैं कि रायपुर शहर की जनता भी आगे आकर अपने वार्ड को साफ और सुंदर बनाएं'.शहीद हेमू कालाणी वार्ड (Hemu Kalani ward Councillor)के पार्षद बंटी होरा ने बताया कि 'स्वच्छता के इस अभियान में वार्ड वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. खाली जगह को कम लागत से सुंदर बनाने का काम चल रहा है. वेस्ट मटेरियल से यह कलाकृति तैयार की गई है. वेस्टेज मटेरियल में खाली ड्रम, लकड़ी, कपड़ा पुरानी गाड़ी के स्टेरिंग, साइकिल और गाड़ियों की चेन का इस्तेमाल कर सुंदर कलाकृति बनाई गई है. एक विंटेज कार तैयार हुई है. जिसमें बच्चे बैठ कर सेल्फी ले रहे हैं. लोग इसे दूर दूर से देखने के लिए भी आ रहे हैं. वेस्टेज मटेरियल को लेकर वार्ड वासियों के सहयोग से नई चीजे इजाद कर सुंदर कलाकृति बनाने का काम आगे भी जारी रहेगा'. रायपुर नगर निगम में पहली बार वार्ड वासियों ने मिलकर वेस्ट मटेरियल से नए कलाकृति बनाई है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. दूसरे वार्ड के लोग भी देखने के लिए आ रहे हैं. निश्चित तौर पर हेमू कालाणी वार्ड के इस काम को देखकर दूसरे वार्ड के लोग जरूर जागरूक होंगे.
Last Updated : Apr 5, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details