छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दोपहिया ड्राइविंग के दौरान हेलमेट बचा सकता है जिंदगी, जानिए क्यों है जरूरी ? - Helmet protects from road accidents

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इनमे से ज्यादातर मामले दोपहिया वाहनों के हैं. जिसमे ये देखा गया है कि बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोग मौत के शिकार बने(Dangerous to drive without helmet) हैं.

रायपुर में हेलमेट पहनने की अपील
रायपुर में हेलमेट पहनने की अपील

By

Published : May 5, 2022, 2:01 PM IST

Updated : May 5, 2022, 6:45 PM IST

रायपुर:रायपुर समेत पूरे देश में सड़क हादसों का ग्राफ रोजाना बढ़ रहा है. ज्यादातर दोपहिया वाहनों में हादसे के बाद चालक सिर की गंभीर चोट के कारण अपनी जान गवां देता(Dangerous to drive without helmet) है. पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग इस दिशा में लोगों को जागरुक कर रहा है. इसके लिए ये बताया जाता है कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट कितना जरुरी है.बावजूद इसके लोग अपनी जान की परवाह किए बिना हेलमेट के सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं.

रायपुर में हेलमेट पहनने की अपील

स्थानीय लोगों ने की है अपील :रायपुर शहरवासियों ने लोगों से अपील की है कि वो दोपहिया वाहन बिना हेलमेट पहने ना चलाएं. अधिकांश मामलों में देखा गया है कि वाहन चालक की मृत्यु सिर्फ सिर में गंभीर चोट लगने के कारण(Dangerous to drive without helmet) हुई.वहीं स्वयंसेवी संस्था भी लोगों को जागरुक करके ये बताने की कोशिश कर रही है कि हेलमेट से कैसे जान बच सकती है. हादसों में शरीर में लगी गंभीर चोट ठीक हो सकती है.लेकिन यदि चोट सिर में लगे तो व्यक्ति के बचने की उम्मीद कम होने लगती है. वहीं हादसों के बाद परिवार भी टूट जाता है.

सिर में चोट से मौत के मामले ज्यादा : डीएसपी एसएस विंध्यराज का कहना है कि ''सड़क हादसों में ज्यादातर मौत दो पहिया वाहन चालकों की होती है. चाहे वह सामान्य बाइक हो या फिर स्टंट वाले बाइक इस तरह की दुर्घटना के शिकार होते हैं.एक्सीडेंट के दौरान व्यक्ति के शरीर का संवेदनशील हिस्सा सिर होता है और सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से उस व्यक्ति की मौत हो जाती है. लेकिन 90% घटनाओं में ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहना था . हादसे के बाद उसकी जान बच (Helmet can save life while driving two wheeler )गई है.''

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, पिकअप ने कुचला

डॉक्टर्स भी देते हैं हेलमेट की सलाह : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र शुक्ला का कहना है कि शरीर के दूसरे हिस्से पर फ्रैक्चर या चोट लगती है तो उस व्यक्ति को आसानी से ठीक किया जा सकता है. लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह व्यक्ति की मौत हो सकती है. हेलमेट पहनकर वाहन चलाने से 90 से 95% तक सिर पर गहरी चोट लगने से बचा जा सकता है. हेलमेट आपकी आंखों की रक्षा करता है. हेलमेट आपके दोपहिया वाहन चलाते समय आपकी आंखों को धूल और हाई बीम लाइट से बचाता है. साथ ही इस हेलमेट का डिजाइन आपको ड्राइविंग करते समय अधिकतम दूरी तक देखने में मददगार होता है. गर्मी और ठंड के मौसम में बीमार होने से बचाने में भी हेलमेट मदद करता है.

Last Updated : May 5, 2022, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details