रायपुर:राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ रहा और शाम होते ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. वहीं गरियाबंद में मूसलाधार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश की वजह से प्रदेश का तापमान कम हुआ है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
शुक्रवार को मौसम साफ रहा. राजधानी रायपुर समेत आसपास के जिलों में धूप निकली हुई थी. शाम होते ही मौसम ठंडा होने लगा और हल्की बारिश भी कुछ जगहों पर हुई है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आज सुबह से ही मौसम खुला हुआ है, इसकी वजह से फिर से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. बता दें कि सूरजपुर और गरियाबंद में मूसलाधार बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. इन जिलों के आसपास के इलाकों का तापमान लुढ़क गया है.