छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चली हीटवेव , मुंगेली का पारा 45 के पार - Mercury crosses forty five degrees in Mungeli district

छत्तीसगढ़ में अब गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, मुंगेली और रायगढ़ जैसे जिले तपने लगे(Heatwave in many districts of Chhattisgarh) हैं.

Heatwave in many districts of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चली हीटवेव

By

Published : Apr 29, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 10:35 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी शुरू हो गई थी. अब धीरे-धीरे गर्मी की तपिश और भी बढ़ने लगी है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. प्रदेश के रायगढ़ और मुंगेली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर चला(Mercury crosses forty five degrees in Mungeli district ) गया.जिससे जिले में लू चलने लगी है. वहीं रायपुर में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है. पिछले साल की तुलना में इस साल गर्मी बढ़ी है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चली हीटवेव

छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में लू : मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में गर्मी अभी और बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुंगेली और रायगढ़ जिले में गुरुवार को लू जैसे हालात बने. शुक्रवार को भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना जताई गई है.

क्यों बढ़ी है गर्मी :मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा आ रही है. वहीं दक्षिण में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा आने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. महीने के अंत तक ये 45 डिग्री को पार कर (Heatwave in many districts of Chhattisgarh)जाएगा.जिसके बाद लू चलने लगेगी.गर्मी की वजह से दोपहर में शहरों की सड़कें सूनी हो जाती है. वहीं सुबह और सूरज ढलने के बाद भीड़ बढ़ने लगती है.

गर्मी से लोग हुए परेशान :बढ़ती गर्मी और सूर्य की तपिश को लेकर शहर के लोगों ने अपनी राय दी है. शहरवासियों की माने तो पिछले साल की तुलना में इस साल गर्मी ज्यादा है. ऑटो चालकों के मुताबिक दोपहर के समय सवारी मिलने में दिक्कत आ रही है.वहीं जूस सेंटर चलाने वालों के मुताबिक लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नारियल पानी, गन्ना रस, लस्सी और शीतल पदार्थों का सेवन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की दस्तक, रायपुर समेत कई जिलों का बढ़ा तापमान

यदि हम पिछले 10 सालों के रायपुर में गर्मी का रिकॉर्ड देखें तो पता चलेगा कि अप्रैल के महीने में किस तरह से गर्मी में इजाफा हुआ है.

  • 22 अप्रैल 2013 को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री
  • 18 अप्रैल 2014 को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री
  • 15 अप्रैल 2015 को अधिकतम तापमान 42 डिग्री
  • 30 अप्रैल 2016 को अधिकतम तापमान 44 डिग्री
  • 11 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री
  • 8 अप्रैल 2018 को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री
  • 20 अप्रैल 2019 को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री
  • 1 अप्रैल 2020 को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री
  • 4 अप्रैल 2021 को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री
Last Updated : Apr 29, 2022, 10:35 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details