रायपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंहदेव विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड रवाना हुए हैं. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के जरिये आलाकमान ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.
UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 20 फीसद वोटिंग
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यतः हरीश रावत के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा और आगामी कार्ययोजना को लेकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव उत्तराखंड की जनता के बीच जाएंगे. सिंहदेव उत्तराखंड की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान (Singhdeo to campaign in Uttarakhand ) करने का आग्रह करेंगे.
उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इन सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.