छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दिल्ली से लौटने के बाद बदले-बदले नजर आए टीएस सिंहदेव - बाबा

करीब 28 दिन बाहर रहने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार रात वापस रायपुर लौटे. सीएम भूपेश बघेल और दूसरे मंत्री और विधायक जिस फ्लाइट से रायपुर पहुंचे. टीएस सिंहदेव उस फ्लाइट से ना आते हुए दूसरी फ्लाइट से राजधानी पहुंचे. रायपुर पहुंचने के बाद टीएस सिंहदेव काफी खुश नजर आए. पहली बार उन्होंने बिना मास्क के मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान वे काफी उत्साहित दिखे.

health-minister-ts-singhdeo-looked-very-happy-after-returning-from-delhi
टीएस सिंहदेव

By

Published : Aug 29, 2021, 11:52 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लंबे समय बाद शनिवार रात दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए स्वास्थ्य मंत्री काफी खुश नजर आए. इस दौरान पहली बार वे बिना मास्क के पत्रकारों से बात करने लगे. टीएस सिंहदेव के चेहरे पर खुशी इतनी ज्यादा थी कि वे खुद भी अपने आप को नहीं रोक पाए और खुले दिल से हंसते हुए कहने लगे कि 'ये बॉडी लैंग्वेज की बात होती है'.

दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद बोले सिंहदेव, आलाकमान के पास अंतिम फैसला सुरक्षित

दिल्ली से लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के चेहरे पर खुशी देखती ही बन रही थी. इसी वजह से उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में ये तक कह दिया कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अंतिम फैसला जरूर होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हाईकमान से पूरे मन से चर्चा हुई है. उनकी भी मंशा हमने जानी. हमारी पूरी बात हाईकमान से हो गई है. अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि कुछ बातें होती है जिनमें उलझने भी रह सकती हैं. हाईकमान जो निर्णय लेगा. वह हमेशा हम सबको स्वीकार है.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि सीएम बनने की संभावना क्या बाबा में अब भी जीवित है. उस पर मुस्कुराते हुए बाबा ने जवाब दिया कि संभावना जीवन का पहलू है. मैं जितना समझ सका हूं जीवन को, तो अगर कोई चीज स्थायी है तो वह है परिवर्तन'. पत्रकारों ने बाबा से सवाल पूछा कि सीएम और दूसरे मंत्रियों और विधायकों के साथ वे विशेष विमान में क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा कि उस फ्लाइट में उनकी टिकट बुक नहीं हुई और खिलखिलाकर हंसने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details