रायपुर: राजधानी के सिविल लाइन थाना में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने एफआइआर दर्ज कराई है. FIR में व्हाट्सएप के माध्यम से उनके नाम से फोटो लगाकर मोबाइल नंबर से विभागीय अधिकारियों से पैसे मांगने की बात कही गई है. शातिर ठग 7976620188 और 8369687927 मोबाइल नंबरों से टीएस सिंहदेव की फोटो लगाकर विभागीय अधिकारियों से रुपयों की मांग कर रहे हैं. आरोपी अमेजन पे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से रुपये मांग रहे हैं. सिविल लाइन पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
रायपुर के ठगों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी नहीं छोड़ा - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. सिंहदेव के नाम से आरोपी watsapp के जरिए रुपयों की मांग कर रहे थे.
टीएस सिंहदेव के नाम पर ठगी: सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि "कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अज्ञात ठग मंत्री के नाम का दुरुपयोग करते हुए विभागीय अधिकारियों से पैसे की मांग कर रहे थे. वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ वाणिज्य कर उपायुक्त हेमंत सिन्हा, तरुण किरण, राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी. जिसके बाद गुरुवार देर रात सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया. शिकायत पर धारा 417 419 420 और 469 के तहत केस दर्ज किया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.''
सावधान: वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर दुर्ग में हो रही ठगी, बुजुर्ग ने गंवा दिया सबकुछ