रायपुर:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट के जो बाईडेन के साथ अंतिम प्रेसिडेंशल डिबेट में भारत के वायु प्रदूषण पर तंज कसा गया है. ट्रंप ने कहा कि चीन को देखिए, वहां की हवा कितनी दूषित है, रूस को देखिए, भारत को देखिए, वहां की हवा कितनी प्रदूषित है. भारत को लेकर ट्रंप के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है कि इस बयान पर भारत का विदेश मंत्रालय कड़ा रुख अपनाएगा.
पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, एक्यूआई पहुंचा 400 पार
सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस तुच्छ बयान के खिलाफ MEA कड़ा रुख अपनाएगा. मुझे यह भी उम्मीद है कि पीएम अपनी व्यक्तिगत दोस्ती को एक तरफ रखेंगे और इंडिया फर्स्ट के बारे में सोचेंगे और इस बयान की निंदा करेंगे. प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान क्लाइमेट चेंज पर अपनी बात रखते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन, रूस हवा प्रदूषित करने के लिए जिम्मेदार हैं. इस अंतिम डिबेट में ट्रंप ने भारत पर जमकर निशाना साधा.
राजधानी दिल्ली की एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के पार
ट्रंप का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर है. दिल्ली की हवा में 'जहर' का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी के अधिकतर इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है.