छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना संक्रमण से मौत

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत हो गई.

Head constable died of corona in raipur
हेड कॉन्स्टेबल

By

Published : Sep 26, 2020, 1:02 PM IST

रायपुर:राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की देर रात हेड कॉन्स्टेबल दाऊ लाल चंद्राकर की संक्रमण से मौत हो गई. हेड कॉन्स्टेबल रायपुर के पुलिस लाइन में पदस्थ थे.

पढ़ें-मेडिकल ऑक्सीजन के वितरण के लिए बनाया गया राज्य स्तरीय 'मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम'

हेड कॉन्स्टेबल दाऊ लाल चंद्राकर खरोरा जिला महासमुंद के रहने वाले थे. 2 दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट किया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

रायपुर में बढ़ रहा संक्रमण

राजधानी रायपुर कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. लगातार यहां कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कोविड के कुल 30 हजार से ज्यादा केस रायपुर में मिल चुके हैं. शुक्रवार को जिले में 580 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 128 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. रायपुर में इस समय तक एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 232 है. राजधानी में शुक्रवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक अकेले रायपुर शहर में 373 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े शासन-प्रशासन दोनों के लिए ही चिंता का विषय बने हुए हैं.

राजधानी में लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के विस्तार को कम करने के लिए राजधानी में 21 सितंबर से लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बाद भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रायपुर समेत आसपास के जिलों में भी लॉकडाउन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details