रायपुर : केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच कोरोना संक्रमण से मौतों, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है कि 'छत्तीसगढ़ में पिछले 2-3 हफ्तों में असामयिक रूप से मौतों की संख्या अधिक है. ऐसे में राज्य सरकार की जांच केवल रेपिड एंटीजन टेस्ट पर टिकी है, जो कि सही कदम नहीं है.' उन्होंने प्रदेश में कम वैक्सीनेशन पर भी सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके बयान को दुर्भाग्यजनक बताया है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि दो दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार के साथ काम करने की बात कही थी और आज मीडिया के जरिए ऐसा बयान दे रहे हैं. सिंहदेव ने कहा कि ये सही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से मृत्यु बढ़ी है. लेकिन प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन कम हुआ है, ये कहना गलत है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ देश के उन टॉप 4 राज्यों में है, जहां 10 फीसदी आबादी को टीका लग चुका है. ये डाटा जानते हुए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ऐसा कहते हैं तो अफसोस की बात है, उन्हें बयान सुधारना चाहिए.
कोरोना RETURN : छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में संक्रमण से हालात बेकाबू
हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ के नेताओं पर साधा निशाना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ये भी ट्वीट किया कि 'देश में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच छत्तीसगढ़ के कुछ नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उसका उद्देश्य टीकाकरण पर गलत सूचना दे कर भय फैलाना है. बेहतर होगा कि राज्य सरकार राजनीति पर ध्यान देने की बजाय अपनी आधारभूत स्वास्थ्य संरचना पर ध्यान दें.'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट-