रायपुर: प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार "हरेली" को धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन सरकारी स्कूलों में हरेली तिहार नहीं मनाया गया. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों में हरेली तिहार मनाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शासकीय स्कूलों में हरेली का त्यौहार नहीं मनाया गया. केंद्र के समान महंगाई भत्ते और HRA की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसके चलते एक ओर जहां स्कूल में पढ़ाई प्रभावित है तो सरकारी आदेश के बाद भी स्कूलों में हरेली तिहार नहीं मनाया जा सका. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस बार स्कूलों में हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे.
सरकारी स्कूलों में लगे ताले: ETV भारत ने हरेली तिहर के आयोजन को लेकर सरकारी स्कूलों का जायजा लिया. सबसे पहले टीम शासकीय प्यारेलाल हिंदू हाई स्कूल पहुंची. जहां स्कूल के मुख्य द्वार पर ही ताला लगा हुआ था. उसके बाद ईटीवी भारत की टीम जेएन पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची. यहां भी स्कूल में हरेली त्यौहार से संबंधित आयोजन नहीं हो रहा था. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के नहीं आने के कारण कुछ दिनों से छात्रों का भी आना नहीं हो रहा है. ऐसे में शिक्षा विभाग के आदेश का पालन नहीं किया गया.