रायपुर रेलवे स्टेशन में मनेगी हनुमान जयंती, सर्वधर्म संकटमोचन मंदिर में भव्य तैयारी - Hanuman milk ceremony in Raipur
रायपुर रेलवे स्टेशन में इस बार धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाएगी.स्टेशन परिसर के सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर (Sarvadharma Sankatmochan Hanuman Mandir Raipur) में तैयारियां पूरी कर ली गई है.
रायपुर :राजधानी के रेलवे स्टेशन का सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर (Sarvadharma Sankatmochan Hanuman Mandir Raipur) पूरे प्रदेशभर में प्रसिद्ध है. हर साल यहां बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाती है. सभी धर्मों के लोग हनुमान जयंती के दिन मंदिर आकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं. दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. इस बार भी बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनाने की तैयारी चल रही है. हनुमान जयंती के कार्यक्रम में मंत्री , सांसद , विधायक , पूर्व विधायक रायपुर , महापौर सभापति , व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दल के नेता शामिल होंगे.