रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब अन्य प्रदेश के बदमाश ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नकली बाबा के भेष में राजधानी रायपुर पहुंचकर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां दो अज्ञात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों मूलत मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. बाबा का भेष धारण कर ठगी का शिकार ढूंढ रहे थे. संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को दबोचा है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.Gudhiyari police arrested fake Baba
3 दिन से धर्मशाला में ठहरे थे:राजधानी रायपुर की गुढ़ियारी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये मूलतः मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. दोनों युवक खुद को बाबा बताकर ठगी की कोशिश कर रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने 3 दिन से रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में रुकने की बात कही है. इसकी जानकारी संबंधित थानों को भी नहीं दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मिंटू सिंग और जैकी सरदार ठगी की नीयत से रायपुर में घूम रहे थे.