रायपुर: केंद्रीय माल एवं सेवा कर विभाग(सीजीएसटी) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. सीजीएसटी ने राज्य की 7 संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए 68.04 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि यह संस्थान प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के भी करदाताओं को आईटीसी पारित कर रहे थे. जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में आईटीसी रैकेट संचालित करने वाले व्यक्तियों की पहचान भी हो जाएगी और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. GST evasion in chhattisgarh
GST evasion in chhattisgarh: 68 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी - सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता
GST evasion in chhattisgarh: सीजीएसटी ने छत्तीसगढ़ की 7 कंपनियों के खिलाफ जीएसटी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में आईटीसी रैकेट चलाने वाले आरोपियों की पहचान कर उनपर भी एक्शन लिया जाएगा.
नकली आईटीसी बिल जारी कर की करोड़ों की चोरी:छत्तीसगढ़ में 7 पार्टियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर केंद्रीय माल एवं सेवा कर की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता (Atul Gupta Principal Commissioner of CGST) ने बताया कि "विभाग द्वारा इन नकली आईटीसी बिन जारी करने वाली सात कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनसे 68.04 करोड़ की कर चोरी का खुलासा हुआ है. इन फर्जी संस्थानों ने किसी भी प्रकार के माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना ही आईटीसी प्राप्त करने और दूसरे राज्यों के करदाताओं को आईटीसी पारित कर रही थी. इन कंपनियों में बिजोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, देवी ट्रेडिंग कंपनी, गोल्डन ट्रेडर्स, एआरएल ट्रेडिंग कंपनी, बद्री इंटरप्राइजेस, कुमार ट्रेडर्स और सिंह ब्रदर्स है. इन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."
पटवारी नामांतरण और बटांकन के लिए मांग रहा था 25 हजार की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा